Best Love Shayari
हिंदी में लव शायरी
Welcome Friends, here you read all latest love shayari.
हिंदी में लव शायरी
Welcome Friends, here you read all latest love shayari.
It is
specially for your love and your valentine.
you
can also send to your love and share your feelings.
लव शायरी हिन्दी में
लव शायरी हिन्दी में
कोई कहता है कि प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है कि प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है"
"काश एक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए"
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं
पर हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ
"सावन की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में"
"दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे , दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आयेंगे "
"ना जाने इतनी मोहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है”
मोहब्बत को जब लोग खुदा मानते
है
प्यार करने वालों को क्यों बुरा
मानते है
जब जमाना ही पत्थर दिल है तो
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते
है
तुम्हारी आँख के आँसू हमारी आँख से निकलते है
तुम्हे फिर भी शिकायत है मोहब्बत हम नहीं करते हैं
"उसे बारिश मे भीगना अच्छा लगता है, ओर मुझे सिर्फ़ बारिश मे भीगती हुयी वो अच्छी लगती है "
"मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है
लेकिन किसी को टूट कर चाहना
वो तो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है"
"मुस्कराहट का कोई मोल नहीं
होता, कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़
पर, पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता"
muskuraht ka koi mool nahi
hota, kuch risto ka kaoi tol nahi hota,
viase log mil jaate h har
mod par, par har koi aap ki tarah anmol nahi hota
"सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ
दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ
दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे"
suraj wo jo din bhar aasmaan ka saath de, chand wo jo raat bhar taaro ka saath de,
pyar wo jo zindagi bhar saath de
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है
हर दर्द के पीछे कोई याद होती होती है।बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं
"मेरे दिल की धड़कनो को, तूने धड़कना सीखा दिया
जब से मिली है मोहब्बत तेरी
मुझे गम में भी हंसना सीखा दिया"
जो सपने
में देखा वही हकीकत हो
देखती क्यों आईना हो
तुम तो
फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत हो"
Tum fasna nhi chaht ho, jo sapne me dekha wahi hakikat ho,
dekhti kyo aina ho, tum to phoolo se bhi jyada khoobsurat ho
Tum fasna nhi chaht ho, jo sapne me dekha wahi hakikat ho,
dekhti kyo aina ho, tum to phoolo se bhi jyada khoobsurat ho
![]() |
Love Shayari in hindi |
"न जिद न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
मोहब्बत गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे"
na zid na koi gurur h hame, bus tumhe paane ka suroor hai hame,
mohabbat gunah hai to galti ki hamne, saza jo bhi ho manjur hai hame
na zid na koi gurur h hame, bus tumhe paane ka suroor hai hame,
mohabbat gunah hai to galti ki hamne, saza jo bhi ho manjur hai hame
"प्यार से देख लो यू ही मर जायेंगे हम
हर सितम आजमाना जरूरी तो नहीं"
pyar se dekh lo yuhi mar jayenge hum, har sitam ajmana zaruri to nahi
हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से, हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में
हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से, हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में
"हर वक्त हवावो में महसूस करोगे तुम
मैं प्यार की खशबू हूँ महकूँगी बस तेरे लिए "
har waqt hawao me mehsus karoge tum,
mai pyar ki khusabu hoo mehkungi bas tere liye
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही
तुम बसे हो मेरी निगाहो में
आँखो से तेरी सूरत हटती नही
har waqt hawao me mehsus karoge tum,
mai pyar ki khusabu hoo mehkungi bas tere liye
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही
तुम बसे हो मेरी निगाहो में
आँखो से तेरी सूरत हटती नही
"कभी कोई अपना अनजाना हो जाता है
कभी कोई अनजाना दोस्त बन जाता है
ये जरुरी नही कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो
दिल तोड़ने वालो से भी प्यार हो जाता है"
kabhi koi apna anjana ho jaata hai, kabhi koi anjana dost ban jaata hai,
ye jaruri nahi ki jo khusi de ussi se pyar ho, dil todane wale se bhi pyar ho jaata hai
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ
"हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा"
kabhi koi apna anjana ho jaata hai, kabhi koi anjana dost ban jaata hai,
ye jaruri nahi ki jo khusi de ussi se pyar ho, dil todane wale se bhi pyar ho jaata hai
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ
"हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा"
![]() |
Best Love shayari |
"न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
न भुला पाएंगे हम उस हसीं पल
को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल
हुए"
"मोहब्बत तुम से हैं चुरालो मुझको
धूप हो या तूफान तेरा साथ चलेंगे
हम
यक़ीन ना हो तो आज़मा लो मुझको"
"यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन
गई
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन
गई
कैसे भूलूं में उन्हें एक पल
के लिए
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह
बन गई"
"दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती
प्यार अगर हो जाये किसी से तो सूरत नही देखी जाती"
"सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट
जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट
जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया
करो
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा"
"कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती
कुछ यादों की कसक नहीं जाती
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती"
"आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी
है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ
आपकी दीवानी है"
"उस नज़र की तरफ मत देखो जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,जो आपका इंतज़ार करती है "
"अब किसी से गिला नहीं जब तुम मिल गए हो
प्यार ही प्यार बनकर नज़र में उतर गए हो "
"तुझे क्या पता कि मेरे दिल में
कितना प्यार है तेरे लिए, जो कर दूँ बयान तो
तुझे नींद से नफरत हो जाए"
"कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती"
"इश्क करो तो मुस्कुरा कर
धोखा न दो अपना बना कर
करलो याद जब तक जिन्दा हैं
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर"
"आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ "
"इश्क करो तो मुस्कुरा कर
धोखा न दो अपना बना कर
करलो याद जब तक जिन्दा हैं
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर"
"आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ "
Read also-
1 Comments
waah waah bohot umda time laga read karne but dil khush ho gya
ReplyDelete