हिंदी टू लाइन शायरी-2 Line Status For Love And 2 Line Life Sad Shayari
2 Line Love Status-2 Line Mohabbat Shayari-2 Line Mohabbat Status-2 Line Life status-2 Line Shayari In Hindi
![]() |
Best 2 Line Love Status Shayari in Hindi |
Best Two Line Sad Love Shayari in Hindi-Sad Love Whatsapp Status in hindi-2 Line Attitude Status In Hindi-2 Line Whatsapp Status In Hindi-2 Line Status Images-2 Line Girls Shayari-Status For Girls
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया |
छीन कर हाथो से सिगरेट वो कुछ इस अंदाज़ में बोली,
कमी क्या है इन होठों में जो तुम सिगरेट पीते हो।
बड़ी लम्बी ख़ामोशी से गुजरा हु में,
किसी से कुछ कहने कि कोशिश में |
नींद सोती रहती है हमरे बिस्तर पे,
और हम टहलते रहते है तेरी यादो में |
2 line status in hindi
चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!
अपने हाथो में दुआओ कि तरह उठा लू तुम को,
जो मिल जाओगे तो किसी खाजने कि तरह संभालू तुमको |
सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से,
सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है।
किस वास्ते लिखवा है हथेली पे मेरा नाम,
में हर्फ़-ए-गलत हु तो मिटा क्यों नही देते |
बहुत जोर से हँसे थे हम, बड़ी मुद्दतो के बाद,
आज फिर कहा किसी ने, मेरा ऐतबार कीजिये |
तलब ऐसी कि बसा ले अपनी सांसो में तुझे हम,
और किस्मत ऐसी कि दीदार के भी मोहताज नही हम |
इन्हें भी पढ़े- बचपन स्टेटस-Bachpan Status in Hindi
इन्हें भी पढ़े- लेटेस्ट बेरोजगारी जोक्स-Funny Jokes On Berojgari in Hindi-बेरोजगारी चुटकुले। Berojgari Jokes
फैसला हो जो भी, मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क, भरपूर होना चाहिए।
चन्द सिक्को में बिकता है यहाँ इन्सान का जमीर,
कोन कहता है मुल्क में महंगाई बहुत है |
2 line status in hindi attitude-2 line status in hindi life-2 line status in hindi attitude -2 line status life-2 line status sad-2 line status in english-zindagi status 2 line
यह गलत कहा तुमने कि मेरा पता नही है,
मुझे ढून्ढने कि हद तक कोई ढून्ढता ही नही |
वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यों रखती है,
मैं किस हाल में जिंदा हूँ तू ये सब खबर क्यों रखती है
कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं |
अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है, मेरा यक़ीन तो करो।
लफ्ज ही होते हैं इंसान का आईना,शक्ल का क्या है ..
वो तो उम्र और हालात के साथ, अक्सर बदल जाती है …!!
खुद पूछो अपने दिल से कि मुझको भुलाना चाहता है ?
अगर वो हाँ कह दे तो कसम से मोहब्बत छोड़ दूँगा।
कभी फुरसत मिले तो देख लेना एक बार
किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है…
हजारों ना-मुकम्मल हसरतों के बोझ तले,
ऐ दिल तेरी हिम्मत है, जो तू धङकता है।
गम ए आरज़ू तेरी आह में, शब् ए आरज़ू तेरी चाह में,
जो उजड़ गया वो बसा नहीं, जो बिछड़ गया वो मिला नहीं
मुझे तलाश हैं एक रूह की, जो मुझे दिल से प्यार करे
वरना इंसान तो पेसो से भी मिल जाया करते हैं |
गुजरा हैं मोहब्बत में कुछ ऐसा भी ज़माना
रूठा हूँ अगर तो मनाया था हमे भी किसी ने
मसला ये भी है इस ज़ालिम दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो क्यूँ है ??
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की इतनी औकात नही !!
कौन कहता है प्यार एक बार होता है,
अगर दिल बेशर्म हो तो बार बार होता है !!
कोई चलता है पद चिह्नों पर,
कोई पद चिह्न बनाता है !!
सुन पगली Senty होना हमारी फितरत में नहीं,
भाग रे छोरी ये लड़का तेरी किस्मत में नहीं !!
Two line shayari, two line shayari in hindi, two line shayari in hindi font, two line shayari collections hindi,best two line shayari ever, awesome two line shayari in hindi
कौन कहता है हमशकल नहीं होते,
देख ज़रा मेरा दिल तेरे दिल से कितना मिलता है !!
रूठा है वो इस तरह जैसे मैं सच में उसे मना लूंगा,
उसे क्या पता इतने वक्त में तो मै 10 और पटा लूंगा !!
तू आज भी यही सोचती होगी की मै अकेला हूँ,
शायद तुम्हें मालुम नही की राजा कभी अकेला नही होता !!
इन्हें भी पढ़े- बचपन स्टेटस-Bachpan Status in Hindi
इन्हें भी पढ़े- लेटेस्ट बेरोजगारी जोक्स-Funny Jokes On Berojgari in Hindi-बेरोजगारी चुटकुले। Berojgari Jokes
चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर
कदर क्या होती हैं प्यार की तुझे वक़्त ही सीखा देगा
अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो,
भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी !!
जब लगा सीने पे तीर तब हमे इतना दर्द नहीं हुआ …..ग़ालिब
ज़ख्म का एहसास तो तब हुआ जब कमान अपनों के हाथ में दिखी
दिल में आने का रस्ता तो होता हैं लेकिन जाने का नहीं…….,,
इसलिए जब कोई दिल से जाता हैं तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं|
आखिर क्यों बस जाते हैं दिल में बिना इजाज़त लिए ?
वो लोग जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा नहीं सकते
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब ,
इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये..!!
ग़ुज़री तमाम उम्र उसी शहर में जहाँ..
वाक़िफ़ सभी थे,कोई पहचानता न था..!!
Facebook मे जितनी लड़किया Attitude दिखाती है,
उससे Handsome तो गाँव में भैंस चराने जाती है !!
ना हीरो हूं न सुपरस्टार हूं,
गद्दारों का दुश्मन और यारो का यार हूं !!
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं !!
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है !!
प्यार उससे करो जो प्यार को समझें,
लेकिन उससे कभी मत करो जो प्यार को खिलौना समझें !!
सिक्का दोनों का होता है Heads का भी Tale का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलट कर उपर आता है !!
2 line status in hindi attitude, 2 line status dosti, life status in hindi 2 line, true lines about life in hindi, happy life status in hindi, life status hindi, 2 line status in hindi language, life status in hindi 2 line for whatsapp, touching lines on life in hindi, life status change, 2 line status attitude, zindagi status 2 line
वो हमारी हैसियत पूछते है,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी !!
TWO LINE LOVE STATUS, 2 LINE ROMANTIC SHAYARI IN HINDI
इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा,रिवाज़ है साहब,
हीर के बगैर रांझा मर जायेगा…
आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो,
लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो..!!
तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर, सब घर वाले
मुझ पर शक करते हैं…..!♥️
ऐसे रिश्ते का भरम रखना बहुत मुश्किल है
तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी
आजकल लोग <प्यार> को क्या क्या नाम देते हैं,
पर हम तो इन <धड़कनो> को ही तुम्हारे <नाम> कर देते हैं..!
मैं तुम्हे याद नहीं करता…
तुम मुझे याद हो गए हो।।
तु ♀ मेरी बिस्किट और मैं तेरा मोर्निंग का चाय,
आजा सोनिये मिलकर एक हो जाये
नाज़ुकी उसके लब की क्या कहिये,
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है
तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..
तुम जो कहते हो ना..!ख़ुश रहा करो….!!!
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो…!!
SHORT LOVE STATUS IN HINDI
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये!
सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है|
प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही
Latest Attitude Status In Hindi-दर्द भरी हिंदी दो लाइन शायरी, दो लाइन शायरी हिंदी, हिंदी शायरी दो लाइन love, हिंदी शायरी दो लाइन sad, हिंदी शायरी दो लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन, हिंदी शायरी दो लाइन प्यार, हिंदी शायरी दो लाइन फेसबुक,
ऐसी कोई #मशीन नहीं हैं इधर से #single घुसू
उधर से #Cute ladki के साथ मैं निकलूँ… :
तू कल भी #दिल में थी… #और आज भी है…
बस कल तक favorite list मे थी….
….@…आज block list मे है…
#रोज कहाँ से लाऊँ
एक नया #दिल,
#तोड़ने वालों ने तो
#मजाक बना रखा है.
सुन तू मेरे लिए #मेकअप कर
या किसी और से #ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और #रिजेक्ट ही रहेगी
कांटे किसी के हक में किसी को गुलो-समर,
क्या खूब एहतमाम-ए-गुलिस्ताँ है आजकल।
फितरत किसी की ना आजमाया कर ऐ जिंदगी,
हर शख्स अपनी हद में बेहद लाजवाब होता है।
काश ! उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए,
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर..!!
अल्फाज़ ए शायरी पढ कर किसी ने पूछ लिया कभी इश्क हुआ था,
हम मुस्कुरा के बोले “आज भी है”…!!
जिंदगी भर के इम्तिहान के बाद,
वो शख्स नतीजे में किसी और का निकला ..!!
लफ्ज ही होते हैं इंसान का आईना,शक्ल का क्या है ..
वो तो उम्र और हालात के साथ, अक्सर बदल जाती है …!!
कभी फुरसत मिले तो देख लेना एक बार
किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है…
बस तुम्हे पाने की तमन्ना ना रही,
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते है !!
वक़्त के एक दौर में, इतना भूखा था मैं,
कुछ न मिला तो, धोखा ही खा गया..!!
आज उसे ने मुझसे पुछा ” कयामत ” का मतलब,
और मैंने घबरा के कह दिया ” रुठ. जाना तेरा”..!!
सोच समझ कर रखना हमारी सलतनत मे कदम
हमारी मुहब्बत की क़ैद मे ज़मानत नही होती
“कुछ हमारे जैसे #लडके तो इस कदर #Handsome होते हैं, कि #लड़की अपने मन में ही खुद को #रिजेक्ट कर लेती है, ये नहीं #पटेगा ।”
#बाकी दिनों का #हिसाब
#रहने दो #ये #बताओ
#ईद पर तो #मिलने आवोगी #_ना
#खौफ तो मेरा #उन_लोगों से #पूछो,
जो अपनी #Girlfriend को #कहते है, #पहले इसे #Block कर दे ।।
#जिस दिन दम #दिखाऊंगा उस? ? दिन #आंखों #मे #आँखे #ड़ाल_के #ठोक दुंगा #साले #दुसरे_का क्या #खुद_के बाप #को_भी पैहचान #नहीं_पायेगा ll
#प्यार #इश्क मोहब्बत सब #धोखेबाजी है… अपनी #लाइफ में तो सिर्फ #Attitude ही काफी है
#दोस्त कहते है भाई, तेरा जैसा #कमीना
नही देखा कभी,
में बोला भाई कभी #देखोगे भी नहीं सिर्फ एक ही बचा है।
#जब _नाम से ही #कमीनापन दिखता है तब,
#सोच लो हम #कैसे होंगे !!..
#फोटो निकालने के लिए सिर्फ #CleAriTy वाला कैमरा नहीं, #कैमरा के# #सामने वाला इंसान भी #BranDeD होना चाहिए.”#
#करोड़ो कि _बस्ती मे एक ही #हस्ती है,
Ønly One Me..
#Dp #देखकर वो #पगली बोली, #तुमने तो #आग लगा दी..
#मैंने भी #बड़े_प्यार से बोला, #तु #जली तो नहीं..
#सस्ती #चिंगम or #घटिया log
#Suru_suru मेँ #bahut मीठे lgte हैं
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुँआ,
हर शिकायत ने जैसे खुदखुशी कर ली।
वह काले कोस सहर की खुशी में काटे हैं,
सहर का रंग मगर रात से भी बदतर था।
कभी कुछ रिश्ते इस कदर घायल कर देंते है,
की अपने ही घर लौट पाना मुश्किल हो जाता है।
फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब,
जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली।
मैं एक संजीदा साहिल हूं, मुझे मौजों से क्या मतलब
कई तूफान आए पर, मेरी फितरत नहीं बदली|
खुद को समेट के, खुद में सिमट जाते हैं हम!!
एक याद उसकी आती है फिर से बिखर जाते है हम!!
दर्द शायर का सरेआम यू बिकता रहा
छिन ली गई कलम उसकी मगर वो लिखता रहा।
होता है जिस जगह मेरी बर्बादियों का जिक्र
तेरा भी नाम लेती है दुनिया कभी-कभी
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख़्वाहिश रखी है,
फुरसत मिले तो ख्वाब में आ जाना
सच के चेहरे में यहाँ झूठ के फसाने देखे।
दुश्मनों को जब गौर से देखा उनमे कई दोस्त पुराने देखे।
गर्दिश तो चाहती है तबाही मेरी मगर
मजबूर है किसी की दुआओं के सामने
तूझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की
मेरी आँखों से जो गिरता है वो दरिया देखो
मैं हर हाल में ख़ुश हूँ मेरा नज़रिया देखो.
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम
पूछा हाल शहर का तो मुस्कुरा के बोलें.
लोग तो जिंदा हैं ज़मीरों का पता नहीं!
कौन कहता है सुंदरता सिर्फ कपड़ो से होती है
कभी उस चेहरे और सादगी को भी देखो यारो !
थोड़ा तो आंसुओ के साथ बाहर निकल ए दर्द
क्यूँ तु भी ज़िद्दी बनकर बेठा हुआ है मेरे सीने में
सब मशरूफ है किसी ना किसी काम में,
हम आज भी खाली बैठे है आपके इंतज़ार मे
इन्हें भी पढ़े- बचपन स्टेटस-Bachpan Status in Hindi
इन्हें भी पढ़े- लेटेस्ट बेरोजगारी जोक्स-Funny Jokes On Berojgari in Hindi-बेरोजगारी चुटकुले। Berojgari Jokes
1 Comments
Nice
ReplyDeleteSpeech on Mahatma Gandhi