151+ Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend-रोमांटिक शायरी इन हिंदी-2021

251+ Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend-रोमांटिक शायरी इन हिंदी-2022

Hot Romantic Status 2021-Hot Girlfriend Shayari-Romantic Hot SMS-Hot GF Shayari
Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2022


Most Hot Romantic Shayari for Girlfriend/wife in Hindi-Best Romantic Shayari in Hindi 2022
hot romantic shayari in hindi for girlfriend,love hot shayari in hindi for girlfriend,hot love shayari in hindi for girlfriend,hot romantic shayari for girlfriend,very hot romantic shayari for girlfriend in hindi
hot gf bf shayari,romantic hot shayari for girlfriend,hot romantic shayari for gf in hindi,hot romantic shayari for wife in hindi,hindi hot shayari for girlfriend




आती है याद तुम्हारी तो
आँखें बंद करके Miss कर लिया करते है,
बेशक मुलाक़ात तो नहीं हो पाती
पर ख्वाबों में तुम्हें Kiss कर लिया करते है॥



ये तुम्हारी
आँखें, ओंठ, सीना,कमर हाय !
एक नदी में इतनी सारी लहरें!



कमर पकड़के तुझे पास लाऊं,
आ जाओ ना मैं अपना माहौल बनाऊँ,
चूम कर तेरा सारा बदन
मैं अपनी प्यास बुझाऊँ

Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021



हम अपनी रूह तो
तेरे जिश्म में छोड़ आए थे,
तुझे गले लगाना तो
केवल एक बहाना था॥


लबो से जिस्म छू लूँ तेरा,
सांसो में साँस जगा जाऊ।
तेरी इजाजत हो तो,
मैं तुझमे समां जाऊ।।




तू खेलते रह मेरे छाती के बालों से,
मैं तेरे चेहरे से तेरी जुल्फें हटाता हूँ,
तू सुरुवात करके तो देख,
फिर देख मैं कैसे वासना जागता हूँ।


प्यार का सिलसिला कुछ यूं चला,
पहले वो जिस्म में उतरे
फिर जान बनते चले गए।।

Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021



करना चाहता हूँ तेरी हर ख़्वाहिश पूरी
जो जुड़ी है तेरे बदन की तमन्ना से!


पीछे से आपको गले लगाना,
धीरे से मेरे land का
तेरे बम को छू जाना,
कह दो तुम्हें भी अच्छा लगता है न?


चूम लूँ तेरे होठों को,
दिल की ख्वाहिश है!
ये मैं नहीं कहता,
ऐसी दिल की फरमाहिश है!!


बिना मिले ही तेरा यूं, प्यार करना मुझसे! बस तेरी यही चाहत, तो मुझे पसन्द है..!!


कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर कहते गये, देखो मेरी नादानी, हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये….




रोमांटिक शायरी हिंदी
सच्चा प्यार वो है जो
आँखों से आसू न बहने दे और
होठों पर लिपस्टिक न रहने दे।


आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं, आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

 
Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी

Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021


छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर..



एक इच्छा पूरी कर दो,
और एक इच्छा अपनी पूरी कर लो,
आज जहां लगे वहाँ किस कर लो।



जलवा तो तेरी कमर का है,
जो मटकती है इधर-उधर,
करने दो इसका टेस्ट हमें,
इतना बड़ा लेकर जाओगी किधर।


 
कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है,
मुझे इस कदर सताने के
तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है।


आपके बदन को छूने का मन करता है,
तेरी बाँहों का नशा पीने का मन करता है,
तुम पास हो तो रोम-रोम रोमांटिक हो जाये,
इसलिए तुम्हारे साथ एक रात गुजारने का मन करता है।

Adult Shayari in Hindi

रोज खुद उंगली करती हो आज हमें भी करने दो,
खैर तुम्हें तो चाहिए हमारा बड़ा वाला,उंगली रहने दो।


तेरी बॉडी जैसे अडवेंचर,
आती हो जब पास मेरे,
बढ़ने लगता है मेरा टेम्प्रेचर।

Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021


पकड़ो मेरा हाथ और
सारी दुनिया घूम लीजिये,
हम हमेशा Kiss करते है
आज आप चूम लीजिये !


उसके जिश्म को चूम कर
उनमें खो जाना चाहते है,
उम्र सारी उनका और सिर्फ
उनका हो जाना चाहते है।


जाम पे जाम पीने से क्या फायदा?
रात भर में उतर जाएगी…!
जाम पीना है तो किसी के होठों से पियो,
खुदा की कसम, उम्र सारी नशे में गुज़र जाएगी।


हम तो आपके इतने
करीब आ जाना चाहते है
कि आपकी आँखों के आशु भी
हमारे कंधे पर गिरे।


तुम्हारे बेहद करीब आने का दिल करता है,
तेरे होठों को छू जाने का मन करता है,
तुम हो मेरे दिल की बेताब धड़कन
तुम्हें अपना बनाने का दिल चाहता है।


चाहे कितने भी पल बीता लूँ
तेरी बाहों में दिल कहता है
मन अभी भरा नहीं!!


Shayari hot hindi

कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है,
मुझे इस कदर सताने के
तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है।


चूम लूँ तेरे होठों को,
दिल की ख्वाहिश है!
ये मैं नहीं कहता,
ऐसी दिल की फरमाहिश है।

Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021



तुम्हे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी,
तुम्हारा जिस्म का मौसम तो जून जैसा था।


सुनो इतना भी ना सरमाओ,
थोड़ा और पास आओ,
अब और रहा नहीं जाता
टांग फैला कर, बस चालू हो जाओ।


आपका ऊंचा सीना मेरी छाती,
जब लगाती हो गले,
तब तुम्हारी दो बोल्स
दिल को बहुत सुकून है पहुँचाती


हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!



आज” कुछ नहीं…”कहना” चाहता हूँ…”मैं”…..
सिर्फ़ “सुनना” है…कहा “ग़लत” था…”मैं”…..


ये तुम्हारी
आँखें, ओंठ, सीना,कमर हाय !
एक नदी में इतनी सारी लहरें!

Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021



तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे;
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे;
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो;
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।


प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.

love status in hindi for girlfriend and boyfriend | लव स्टेटस इन हिंदी


romantic-shayariyan
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल;
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल;
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं;
पर उनको खोने से डरता है यह दिल।


Hot romantic shayari in Hindi


आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते;
दिल से आपको कैसे भुला पाते;
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते;
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।





संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा;
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा;
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा;
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।


Hindi hot shayari


कितना हसीं चाँद सा मुखड़ा है तुम्हारा
जिसे देखकर मेरे दिल को सुकून आता है
फुर्सत में बनाया है रब ने तुम मेरे लिए
तेरे लबों को चूमकर मुझे सुरूर आता है


Dil se dil tak shayari in hindi दिल से दिल तक


आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते;
दिल से आपको कैसे भुला पाते;
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते;
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।



मेरी गमो का सबब पूछते है दुनिया वाले
लब खामूश है कही तू बदनाम ना हो जाए.


Hot Shayari Hindi

हसरते मचल गई जब देखा तुमने एक पल के लिए
सोचो जरा तक क्या होगा जब मिलोगे उम्र भर के लिए


romantic-hot-shayari

सच्चा प्यार वही है जो आंखू से आंसू बहने ना दे
और होठो पे लिपिस्टिक रहने ना दे


Shero Shayari hot


जान देने को पहोचे था सब तेरी गली में
जब कुत्ता पीछे पडा तो किसी ने पलट नहीं देखा


Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021



इश्क के समंदर में गोता लगाया
पानी इतना ठंडा था मैं बाहर निकल आया



हिज्र की तन्हाई कुछ यूँ गुजर लेते है
जब अकेले रहते है तो सेल्फी निकाल लिया करते है



बाल अपने बढाते हो किस के वास्ते
क्या सहर मोहब्बत मैं कोई हजम नहीं होता


hot-romantic-shayari-image


कुछ मतलब के लिए दुढते है मुझको
बिन मतलब जो आओं तो क्या बात है
कत्लकरके तो सब ले जाएंगे मेरा दिल
कोई बातो से ले जाए तो क्या बात है



तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये तेरी मोहब्बत के गीत गाने लगी
जब जिस्म से जिस्म की चिंगारिया गिरी
हर तरफ तू ही तू नज़र आने लगी


आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते;
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।


Best Romantic shayariyan in Hindi रोमांटिक शायरियां इन हिंदी


यह ना थी हमारी क़िस्मत, कि विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता,
तेरे वादे पर जाएँ हम, तो यह जान झूठ जाना,
कि ख़ुशी से मर ना जाते, अगर ऐतबार होता।


मुझे नींद नहीं आती रात गुजर जाती
मुलाकात तेरे इश्क़ की हर बात गुजर जाती
खामोश लबों को छूकर दिल में उतर जाऊं
तेरी यादो की ये बरसात नहीं जाती


Hot Shayariyan In Hindi


तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है
तेरी खुशबू मेरी सांसो में है
मेरे दिल को जो घायल करदे
ऐसी अदा तेरी चालो में है


Hot-romantic-shayari-in-hindi-2021


बताओ आपको मरने के बाद क्या होगा
पोलो खाएंगे और फातिहा होगा

Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021



Hot shayari hindi me

हकीकत को छुपाया हम से क्या क्या इसके मेकउप ने
जिसे लैला समझ बैठे वो लैला की दादी निकली


आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते;
दिल से आपको कैसे भुला पाते;
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते;
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।


संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा;
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा;
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा;
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।



आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते;
दिल से आपको कैसे भुला पाते;
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते;
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।



आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते;
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

Best Romantic shayariyan in Hindi रोमांटिक शायरियां इन हिंदी


Hot Shayari In Hindi
यह ना थी हमारी क़िस्मत, कि विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता,
तेरे वादे पर जाएँ हम, तो यह जान झूठ जाना,
कि ख़ुशी से मर ना जाते, अगर ऐतबार होता।

Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend रोमांटिक शायरी इन हिंदी-2021


मेरे दिल में तो आ गए 
 मेरे घर में कब आओगे
  कितना वक़्त और मेरी जान
 मुझसे इंतज़ार करवाओगे





एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी 
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
 दिन ढल जाएगा रात याद आएगी 
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी



कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो 
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो
 रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से
 बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो 



तुमको देखते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं
जो ना चाहे वो सब भी बोल जाते हैं
इस खूबसूरत चेहरे में जादू ही ऐसा हैं
तुमको देखते ही गले से लग जाते हैं



चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे
राहें उल्फतमें हद से गुजर जायेंगे 
आप जो हमें इतना चाहेंगे 
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे



दूर है आपसे तो कोई गम नही 
दूर रहकर भूलने वाले हम नही 
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ 
आपकी यद् आपकी मुलाक़ात से कम नही



निगाहे आपकी पहचान है हमारी 
मुस्कुराहट आपकी शान हैं हमारी 
रखना अपने आप को हिफाजत मे क्योंकि
 सांसे आपकी जान हैं हमारी



खुशबू कि तरह आसपास बिखर जायेगे 
सुकून बन कर दिल में उतर जायेगे
 महसूस करने कि कोशिश कीजिए 
दुर होकर भी आपके पास नजर आऐगे



निगाहे आपकी पहचान है हमारी 
मुस्कुराहट आपकी शान हैं हमारी 
रखना अपने आप को हिफाजत मे क्योंकि
 सांसे आपकी जान हैं हमारी

Latest Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend 2021



आपका चेहरा हसीन गुलाबो 
से मिलता जुलता हैनशा पिने से ज्यादा 
तुमको देखने में चढ़ता हैं 
Romantic Shayari 


चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है


खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे


काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा



हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे
लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया


तुम्हे मेरी मोहब्बत की कसम सच बताना
गले में डाल कर बाहें किससे सीखाया है



जान जब प्यारी थी मरने का शौक था
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिल रहा



हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो



तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है


जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मे


चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा
फूल जो डाल से गिर जाये तो उठाना कैसा
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा


मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो
एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो


 
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।


 
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो


 
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा




Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend


❝ रातभर जिसने मुझे याद किया
वो दिखा तो कुछ न बात किया
आज भी उसने बड़ी खामोशी से
जाने क्या-क्या फरियाद किया
टिमटिमाती हुई दो आंखों से
कुछ सितारों को बर्बाद किया
बांधकर हमसे अपने दिल को
उसने हमको आजाद किया ❞



❝ जो मुहब्बत में दर्द पाते हैं
उनके दिल में खुदा आते हैं
सोचकर हम कुछ नहीं कहते
जो दिल में है, कह जाते हैं
भीड़ हमसे दूर जाती है
और हम तन्हा रह जाते हैं
चांद संग दो कदम चलकर
बीते दिन हमको याद आते हैं ❞



❝ एक सिलसिला सा चल रहा है
दिल आंसुओं में गल रहा है
कभी झांककर देखा अपने अंदर
हर तरफ वहां कुछ जल रहा है
आग लगी है रूह के धागे में
जिस्म मोम सा पिघल रहा है
बहुत साफ है मन का आईना
आंसुओं से जब वो धुल रहा है ❞



❝ जो भी होठों से न कह पाए
दास्तां आंखों में रह जाए
वो चली जाती है दूर सही
यादें दामन में मेरे रह जाए
दिल में पानी लिए चलते हैं
कोई प्यासा कहीं मिल जाए
जो भी पहचाने मिले राहों में
हर कोई हमपे अब हंस जाए ❞



❝ दुख सहते हैं हम जिनके लिए
हम तो अब गैर हैं उनके लिए
वो खामोश हैं, कुछ कहते नहीं
अब बचा क्या सुनने के लिए
तुम हंसकर जिए जाती हो
हम कहां जाएं रोने के लिए
तू न आई तो मौत आएगी
मुझे आगोश में लेने के लिए ❞

❝ बुझ गए चांद को सदा न दो
इस कदर दिल को सजा न दो
तुम किसी की खुशी के लिए
इन भरी आंखों से दुआ न दो
जिसने दुनिया में जीना सीखा
उसके ईमान का वास्ता न दो
हुस्न और सादगी का वो चेहरा
यादकर दर्द को रास्ता न दो ❞



❝ बादल के टुकड़े हैं इतने
धरती पे प्यासे हैं कितने
जिस्म तो बस एक मिला है
पाया अंदर रूप हैं कितने
ढ़ाई अक्षर प्रेम का पढ़के
रह गए तन्हा ही कितने
हैरां हूं मैं गिनते-गिनते
आईने में तस्वीर हैं कितने ❞


Hot Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend


❝ किसी दामन का क्या भरोसा है
हमको दुनिया का तजरबा है
रोशनी हुस्न की पायी जबसे
दिल की तस्वीर में अंधेरा है
उतर आया हूं गहरे सागर में
अब तो आंसू का ही सहारा है
क्यूं परायों से हम खुशी मांगें
जब मेरा गम ही मुस्कुराता है ❞



❝ आज की रात बरसेगा रातभर
अश्क नजरों से बहेगा रातभर
जुदाई के हाथ में खंजर होगा
मेरा सीना छलनी होगा रातभर
बेखुदी दिल में रहेगी मेजबानी में
दर्द मेहमान बन रहेगा रातभर
जिसने ठुकराया हमें जमाने में
आज वो याद आएगा रातभर ❞



❝ हंसने की कभी सूरत न हुई
हम रोये भी तो किसको खबर
जिस दर पे झुके थे सर मेरे
उस दर पे नहीं कर पाया बसर
तन्हाई का आलम, आंसू हैं बस
जिंदगी औ दर्द बने हमसफर
अपने दिल को दिखलाएं किसे
कहां मिलेगी वो दुखती नजर ❞



❝ कल भी सोचा था तेरे बारे में
आज भी खोया तेरे खयालों में
वो उदासी भरा तेरा चेहरा
कितने आंसू थे उन निगाहों में
बेजुबां इश्क का निशां न मिटा
दर्द बनकर है तू मेरी आहों में
तुम मेरे दिल में उतर आई हो
रात कटती है गजल की बाहों में ❞



❝ जब से दुनिया में आया है
दुख ही तेरा साया है
एक नजर देख जालिम
मीत पुराना आया है
अपने भी, पराए भी
सबने हमें रुलाया है
जीवन भी एक दुख ही है
इश्क में दुख ही पाया है ❞



❝ उनकी गली को जबसे जाना
बिसर गया मैं रस्ता घर का
अपनी सूरत भूल गया मैं
याद रहा चेहरा दिलबर का
हाल मिला नहीं अब तक हमको
उनके दिल के अंदर का
आंखों के आंचल का आंसू
भिगो गया दामन चादर का ❞



❝ जिनको तन्हाई का सहारा है
उनके सीने में दिल हमारा है
चुन लिया हमने गम के कांटे
मेरे आंगन का फूल तुम्हारा है
मेरी आंखों में झांककर देखो
यहां सागर का दो किनारा है
ये हाथों की लकीरें नहीं हैं
आंसुओं की सूखी धारा है ❞



Hot Romantic Shayari For Wife In Hindi


❝ काश ये चेहरा आईना होता
वो कभी मेरे भी सामने होता
ये इश्क की डगर है जहां
वफादारों से वफा नहीं होता
कभी पाना है, कभी खोना है
कोई दिन एक सा नहीं होता
रेत के हाथ की लकीरों में
कोई कतरा जुड़ा नहीं होता ❞



❝ तेरे बिन जिएं हम किस तरह
और तू जिएगी किस तरह
उल्फत में जो हम खो चुके
वो फिर मिलेगी किस तरह
शम्मे जो लौ से घिर गए
कब तक जलेगी किस तरह
मैं तो शुरू से ही नादान हूं
पर तू समझेगी किस तरह ❞



❝ क्या हुआ होश में न आया तो
तेरी नजरों में जब समाया तो
नहीं आ सकता मैं तेरे घर में
तूने छत पे मुझे बुलाया तो
लो उठा दर्द भी मेरे सीने में
अभी सीने से तुझे लगाया तो
मैं भटकता जा रहा था कहीं
तूने मंजिल मुझे दिखाया तो ❞



❝ शराबों में नशा था
यहां कुछ तो वफा था
जो दिखती बर्फ जैसी
उसे छूकर पका था
तेरा मासूम सा चेहरा
बड़ा ही बेवफा था
तुम्हीं पे दिल था आया
मगर तुमसे जुदा था ❞


❝ मेरी दुनिया में जो उजाले हैं
अब तेरे बिन बुझने वाले हैं
तू मेरे जख्म पे न आंसू बहा
चांद के सीने पे भी छाले हैं
खाक कर दे मुझे, जला दे अब
हम तेरे हुस्न के हवाले हैं
लग गई है मुझे तुम्हारी नजर
देख ले हम तो मरनेवाले हैं ❞


❝ तुझे देखे बिना कभी जी न सके
तुझे सोचे बिना कभी लिख न सके
मैं तो तेरे लिए चुनके लाया गुलाब
सामने आई तुम, तुझे दे न सके
मेरी नजरों में बस एक तमन्ना रही
अपना दर्दे-जिगर हम दिखा न सके
जांनिसारों में तुम हमें न रखो
आज तक अपनी जां हम पा न सके ❞


❝ इश्क में दिल को ठेस लगाना
तुम बेवफा का रस्म निभाना
बंदा ये कमजोर बहुत है
मौत के दर तक छोड़के आना
तेरी गली में कांटे हैं कितने
लेकिन गुलाबों का नहीं ठिकाना
क्या-क्या सितम भूल चुका हूं
ऐ दिल कभी न याद दिलाना ❞

❝ दिल के अंधेरे में रौशन तन्हाई
शब में है जैसे चांद की रानाई
आग जले और पानी बहे भी
एक है मुहब्बत, एक है जुदाई
अपनी दुनिया वीरान घर है
जिसमें है तेरी शम्मा जलाई
बंदा मुसाफिर, है खुदा अंजानी
दर्द ने कैसी ये लगन लगाई ❞


Hot Romantic Shayari for husband
❝ कौन होता है दुश्मन से बुरा
मैंने सोचा तो था चेहरा तेरा
तेरी तस्वीर बनी थी उसमें
जब जमीं पे आईना था गिरा
सारी तकलीफ जमा की जाए
दिल बड़ा खाली लगता है मेरा
काट न ऐसे मुकद्दर मुझको
आशिक पर तू रहम कर जरा ❞


❝ गिरके ना ये फिर संभल जाए
उल्फत में जान निकल जाए
रूह का दीपक तो जला
ये जिस्म चाहे पिघल जाए
मर्जी हो तेरी तो आ जाओ
मेरा आशियां ये बदल जाए
कश्ती समंदर में कैसे रूके
किनारे से जो फिसल जाए ❞


❝ मेरी जिंदगी अब तेरी गली में
तेरी बंदगी अब तेरी गली में
तेरे शहर में भटका बहुत हूं
ये आवारगी अब तेरी गली में
दिल से नजर तक तू छा गई
खोजूं मैं खुद को तेरी गली में
तू मेरे ख्वाबों की कमसिन परी
देखता हूं तुझे मैं तेरी गली में ❞


❝ साईं न जइयो छोड़ के मुझको
मैं जी लूंगी देख के किसको
बच-बच चलियो प्रीत में प्रीतम
ठेस न लग जाए नाजुक दिल को
दर्द से भीगी है मेरी अंखियां
तेरे दरस का रोग है इसको
तू भूलेगा तो मर जाऊंगी
भूल न जाना इस जोगन को ❞



❝ रोता हुआ चिराग बुझता नहीं कभी
तेरे इश्क में दीवाना मरता नहीं कभी
इस मयकशी से दर्द बढ़ता नहीं अगर
साकी तेरे मैखाने में आता नहीं कभी
तेरे हुस्न की इबादत में गुजरी है जिंदगी
इक तेरे सिवा और सोचा नहीं कभी
शब ने मुझे सौगात दिया है गजल की
मैं चांद की खातिर सोया नहीं कभी ❞



❝ पत्थर की तरह दिल को तराशा है बार-बार
एक ताजमहल हमने बनाया है बार-बार
हम तो वफा की राह पे तन्हा ही रह गए
पर रहगुजर पे तुमको तलाशा है बार-बार
आए हैं उसी मोड़ पे, है अपना नहीं कोई
इस शहर ने दीवाने को ठुकराया है बार-बार
माना कि तेरे हुस्न के काबिल नहीं हूं मैं
पर इश्क तेरे दर पे मुझे लाया बार-बार ❞


Hot Romantic Status Shayari

❝ कोई इल्जाम न लेगी वो अपने सर पे
सांस टूटी है मुसाफिर की जिसके दर पे
जो मरासिम पे मरने की वफा रखते थे
जल गए वो ही शम्मा में आहें भर के
महफिलों में जो दिखाती है अपने जलवे
एक तन्हा को ढूंढती है हुस्न के दम पे
उंगलियां आज भी बोझिल हैं गुनाहों से
तूने थामा था किसी दिन इसे आगे बढ़ के ❞


❝ आह और दर्द बस तेरा तलबगार हुआ
आंख पत्थर हुई, अश्क आबशार हुआ
अमावस में बस जुदाई के सितारे हैं
चांद के बिन फलक भी दागदार हुआ
मेरी पलकों का झपकना बड़ा मुश्किल है
ऐसा तबसे है जबसे तेरा दीदार हुआ
सो रहे हैं इन मकानों के बाशिन्दे सभी
मैं जगा रहके बस्ती का गुनहगार हुआ ❞


❝ चांद सी आंखों से गिरते हैं अश्क से तारे
है घनेरी जुल्फ तले नम रात के नजारे
दर्द आएगा दबे पांव सुबह की तरह
फिर तो सूरज में जलेंगे मेरे अरमां सारे
तुम्हें पाया तो नीरस हो गई ये दुनिया
और दुश्मन सी हो गई घर की दीवारें
तू न आई तो अधूरी है जिंदगी की गजल
जाने कब आएगी तू लेकर हुस्न की बहारें ❞

❝ गम से याराना नहीं, गम से आशनाई है
दर्द है सीने में और जिस्म में तन्हाई है
एक सुरीली सी हवा तेरे दर पे ले आई
क्या खबर थी कि ये हिज्र की शहनाई है
अब उदासी ही दिखेगी मेरे चेहरे में
अपनी ये तस्वीर मैंने तुमसे ही बनवाई है
आंख भर लेते हैं जब याद तेरी आती है
तेरे खातिर ही मैंने बांध ये खुलवाई है ❞

❝ आपने अपना नामो-निशां छोड़ा होता
तो मेरे खत का लिफाफा नहीं कोरा होता
ये हकीकत है कि आप सा कोई ना मिला
आप मिलती तो मैं खुद से ना जुदा होता
मुझे पता है मेरे रूह में बस आप ही हैं
काश! आपके रूह में मेरा भी पता होता
बह रही है जमीं पे चांदनी की नदी
तैरते साये का कोई तो किनारा होता ❞

❝ सफर कट जाएंगे, बिछड़ के मर जाएंगे
तेरे बारे में लेकिन गजल कह जाएंगे
अंधेरी रात में तुम कभी ठोकर न खाओ
जहां पे तुम रहोगे, वहीं जल जाएंगे
न जुड़ पाया है हमसे ये टूटा आशियां भी
तेरे बिन ये हुनर हम कहां से पाएंगे
चले आए हैं लिखने इश्क की दास्तां हम
किताबों में ही हम-तुम संग रह जाएंगे ❞


❝ आह और दर्द बस तेरा तलबगार हुआ
आंख पत्थर हुई, अश्क आबशार हुआ
अमावस में बस जुदाई के सितारे हैं
चांद के बिन फलक भी दागदार हुआ
मेरी पलकों का झपकना बड़ा मुश्किल है
ऐसा तबसे है जबसे तेरा दीदार हुआ
सो रहे हैं इन मकानों के बाशिन्दे सभी
मैं जगा रहके बस्ती का गुनहगार हुआ ❞



इस Hot Romantic shayari in hindi for girlfriend, Hot Romantic shayari in hindi for boyfriend, Hot Romantic shayari in hindi for wife, Hot Romantic shayari in hindi for husband और Hot Romantic status shayari को आप अपनर Whatsapp और Facebook पर शेयर कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments