(Best 50) 15 August Slogan in Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर नारे
naare in hindi,15 अगस्त का नारा
Tags-naare in hindi,15 अगस्त का नारा,slogan on independence day in english,स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन हिंदी में,स्वतंत्र भारत स्वाधीन भारत पर स्लोगन in english,आजादी पर स्लोगन,महत्वपूर्ण नारे,10 नारे
15 August Slogan in Hindi: अगर आप देशभक्ति से भरे नारों की तलाश मे है जिसे आप अपने स्कूल, कॉलेज मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपको 15 अगस्त के मौके पर कुछ शानदार स्लोगन यानी नारे बताने जा रहे हैं। जिसे सुन सबको जोश आ जाएगा ।
Independence Day, 15 August Slogan In Hindi: बीते 74 साल से भारत के लिए 15 अगस्त का दिन खास है। इसी दिन साल 1947 में देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी और इसलिए स्वराज व स्वतंत्रता के अधिकार का जश्न हर साल इसी दिन मनाया जाता है। लोगों के मन में सबसे मजबूत छवि होती है इस दिन स्कूल में लगने वाले देशभक्ति के नारों की और कई अलग अलग कार्यक्रमों में भी इस तरह के नारे लगाए जाते हैं और जोश में कई लोग घरों पर भी ऐसे नारे लगाते हैं।
अगर स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त को ऐसे ही नारे या स्लोगन लगाने का आपका मन है या आप योजना बना रहे हैं और कुछ जबरदस्त देशभक्ति नारों की तलाश में हैं तो यहां दिए गए स्लोगन का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।
15 August Slogan In Hindi
“इस दिन कोई बच्चा आजाद तो कोई भगत सिंह बनकर निकलता है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरेक ह्रदय में सिर्फ आजादी का स्वाभिमान देखने को मिलता है”
‘कहती भारत की आबादी,
है जान से प्यारी आजादी’
“ना भूलो तुम जलियांवाला बाग ना भूलो तुम चौरी-चौरा, इस स्वतंत्रता दिवस पर याद करो उनको जिन्होंने देश के लिए न्योछावर कर दिया अपना जीवन पूरा”
“सारी दुनिया सो रही थी तब भारत में हुआ था नया सवेरा, 15 अगस्त का दिन था, वह जब आजाद हुआ था भारत मेरा”
15 August Nare Slogan 2022
“तुम ना भूलो उनको जिन्होंने देश के लिए है लहु बहाया, क्योंकि उनकी ही बदौलत आजादी/स्वतंत्रता दिवस का यह दिन है आया”
देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है,
भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है।
“देश की रक्षा के लिए हर एक को आजाद बनना होगा, ज्यादा नहीं तो देश के स्वाभिमान के लिए कुछ ना कुछ तो करना होगा”
‘स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन है,
ये उन्हीं शहीदों का दिन है’
“ना भूलो तुम उनको जिन्होंने देश के लिये शहादत दी, ना थी कोई दूसरी हसरत बस इस देश की खुदा की तरह इबादत की”
15 अगस्त का नारा
“जब-जब पुकारती है माँ भारती, तब-तब स्वत्रंता के बलि वेदी पर वीरो ने दी है आहुति”
“हमारा भारत विविद है, पर सबके दिलो में निहित है”
“गुणागान करो उनका सम्मान करो उनका, आजादी की लड़ाई में जो लौट के ना आये 15 अगस्त का यह दिन है उनका”
स्वतंत्रता दिवस पर हम कसम खाएंगे,
स्वतंत्र भारत को स्वच्छ बनाएंगे
वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार,
जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार
देशभक्ति नारे
“अपनी इस आजादी को तुम भूल ना जाना, अब भी ना समझे तुम इसको तो तुमने इसका मूल्य ना जाना”
“जब मुश्किल में हो वतन तो तुम फरियाद ना करना, ऐसे मौको पर कभी बिस्मिल तो कभी आजाद बनकर लड़ना”
‘है भारत से हम सबको प्यार,
स्वतंत्रता हमारा है अधिकार’
“आजादी को अपने दिलो में यू ही बसाए रखना, कितनी भी हो मुश्किले स्वतंत्रता की ये अलख अपने दिलो में यू ही जलाए रखना”
“आजादी के मतवाले थे अपने हाल पे वो कभी ना रोये, ना जाने कितने रातों तक इस आजादी के लिये ना वो सोये”
स्वतंत्रता दिवस पर नारे
आजाद थे, आजाद ही रहे नाम था चंद्रशेखर आजाद, आजादी के लिए आखिरी सांस तक लड़े”
“गाँधी नाम था, जिन्होंने अंहिसा की अलख जगाई, 15 अगस्त 1947 का दिन था जब मेरे भारत ने आजादी पाई”
“वो दिवाने वो मस्ताने आजादी के वो मतवाले, अगर एक शब्द में बोलू तो वो थे सच में हिम्मतवाले”
Independence Day Slogan In Hindi
‘जिन वीरों पर हमको गर्व है,
स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है’
‘गांधी सुभाष और भगत सिंह,
हैं आजादी के अमर चिन्ह’
‘हम सब ने आज ये ठाना है,
आजादी को अमर बनाना है’
’26 जनवरी और 15 अगस्त,
त्योहार हमारा सबसे मस्त’
15 August Par Slogan In Hindi
‘ढूंढ लो आसमां ढूंढ लो ये जमीं,
देश भारत के जैसा कहीं भी नहीं’
‘झेला जिन्होंने दुश्मन का प्रहार,
है देश उन्ही का कर्जदार’
‘इंकलाब का नारा है,
भारत देश हमारा है’
15 August Par Nare Hindi Mein
‘नीला केशरिया धानी सफेद,
ये रंग मिटाते सारे भेद’
‘सरहदों की फिजाओं में है आज भी,
मिट चुके उन शहीदों की मौजूदगी’
‘चाहे भगवान अल्लाह हो या रब मेरा,
जां से भी मुझको प्यारा है भारत मेरा’
15 August Par Nare
‘पगड़ी, टोपी, धोती का वेश,
सब पहने है ये भारत देश’
‘भारत है हम सब का अभिमान,
है विश्व में इसका ऊंचा नाम’
इंकलाब जिंदाबाद बोल के,
दुश्मनो से भिड़ गए वो सर पे कफन ओढ़ के
0 Comments